लेपटॉप की कहानी -आपकी जुबानी
पहले रहता लदा पीठ पर ,फिर गोदी में आजाता
मेरा प्यारा सा कंप्यूटर ,लेपटॉप है कहलाता
इसके छोटे से दिमाग में ,ठूंस ठूंस कर ज्ञान भरा
कोई समस्या समाधान में ,इसे न लगता वक़्त जरा
प्रश्न जटिल से जटिल गणित का ,ये मिनटों में सुलझाता
मेरा प्यारा सा कम्यूटर ,लेपटॉप है कहलाता
बात जानना है जो कोई ,तुम गूगल पर सर्च करो
मुफ्त सिनेमा पिक्चर देखो ,नहीं टिकिट पर खर्च करो
कॉन्फ्रेंस में बाते करलो ,फोटो साफ़ नज़र आता
मेरा प्यारा सा कम्प्यूटर ,लेपटॉप है कहलाता
इससे सब अनुवाद ,पत्र व्यवहार बहुत करती हूँ मैं
छोटे भाई सा ,गोदी ले , प्यार बहुत करती हूँ मैं
कक्षा से रह दूर घरों पर ,ये पढाई है करवाता
मेरा प्यारा सा कंप्यूटर ,लेपटॉप है कहलाता
पहले रहता लदा पीठ पर ,फिर गोदी में आजाता
मेरा प्यारा सा कंप्यूटर ,लेपटॉप है कहलाता
इसके छोटे से दिमाग में ,ठूंस ठूंस कर ज्ञान भरा
कोई समस्या समाधान में ,इसे न लगता वक़्त जरा
प्रश्न जटिल से जटिल गणित का ,ये मिनटों में सुलझाता
मेरा प्यारा सा कम्यूटर ,लेपटॉप है कहलाता
बात जानना है जो कोई ,तुम गूगल पर सर्च करो
मुफ्त सिनेमा पिक्चर देखो ,नहीं टिकिट पर खर्च करो
कॉन्फ्रेंस में बाते करलो ,फोटो साफ़ नज़र आता
मेरा प्यारा सा कम्प्यूटर ,लेपटॉप है कहलाता
इससे सब अनुवाद ,पत्र व्यवहार बहुत करती हूँ मैं
छोटे भाई सा ,गोदी ले , प्यार बहुत करती हूँ मैं
कक्षा से रह दूर घरों पर ,ये पढाई है करवाता
मेरा प्यारा सा कंप्यूटर ,लेपटॉप है कहलाता
No comments:
Post a Comment