कवि 'घोटू ' के काव्य संग्रहों का विमोचन
इंदिरापुरम = ५ ओक्टोबर
हिंदी के प्रसिद्ध हास्य कवि श्री मदन मोहन बाहेती 'घोटू 'की
दो नव प्रकाशित कविता संग्रह 'प से पत्नी -प से प्यार ' और
;बुढ़ापा बोल रहा है 'का विमोचन आज ऑरेंज कॉउंटी में
'ए बी ऐ बिल्डर ' के मेनेजिंग डायरेक्टर श्री पुष्पहास अग्रवाल
और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बिजय लक्मी अग्रवाल द्वारा किया गया
ये श्री घोटू की रचनाओं का सातवां प्रकाशित संकलन है -इनकी
बुढ़ापे पर दो पुस्तके पहले ही प्रकाशित हो चुकी है और वृद्धावस्था
के सुख दुःख पर इतनी कवितायेँ प्रकाशित करनेवाले सम्भवत ये
पहले कवि है ,इस अवसर पर ओरेंज कॉउंटी के ब्रिगेडियर कपूर,
कर्नल शर्मा ,और अन्य सीनियर सिटिज़न उपस्तिथ थे जिन्होंने श्री घोटू
को बधाई दी
इंदिरापुरम = ५ ओक्टोबर
हिंदी के प्रसिद्ध हास्य कवि श्री मदन मोहन बाहेती 'घोटू 'की
दो नव प्रकाशित कविता संग्रह 'प से पत्नी -प से प्यार ' और
;बुढ़ापा बोल रहा है 'का विमोचन आज ऑरेंज कॉउंटी में
'ए बी ऐ बिल्डर ' के मेनेजिंग डायरेक्टर श्री पुष्पहास अग्रवाल
और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बिजय लक्मी अग्रवाल द्वारा किया गया
ये श्री घोटू की रचनाओं का सातवां प्रकाशित संकलन है -इनकी
बुढ़ापे पर दो पुस्तके पहले ही प्रकाशित हो चुकी है और वृद्धावस्था
के सुख दुःख पर इतनी कवितायेँ प्रकाशित करनेवाले सम्भवत ये
पहले कवि है ,इस अवसर पर ओरेंज कॉउंटी के ब्रिगेडियर कपूर,
कर्नल शर्मा ,और अन्य सीनियर सिटिज़न उपस्तिथ थे जिन्होंने श्री घोटू
को बधाई दी
No comments:
Post a Comment