अवशेष
फूटे हुए पटाखों के अवशेष
चिंदा चिंदा रह गए शेष
कल जो बोल रहे थे बड़े बड़े बोल
आज खुल गयी है उनकी पोल
वो जो बहुत ऊंचे उड़ रहे थे कल
आज अस्तित्वहीन है, निर्बल
और वो फूलझड़ी
कल जो फूल बिखेरती हुई ,
इतरा रही थी बड़ी
आज काली सी जली जली
कचरा बन एक कोने में है पड़ी
कोई कितने ही बड़े बोल बोले ,
कोई कितना भी उड़े
कितने ही गुल खिलाये
भले आज उसकी कीमत हो लाखों की
पर सबकी नियति होनी है ,
फूटे हुए पटाखों सी
मदन मोहन बाहेती 'घोटू '
फूटे हुए पटाखों के अवशेष
चिंदा चिंदा रह गए शेष
कल जो बोल रहे थे बड़े बड़े बोल
आज खुल गयी है उनकी पोल
वो जो बहुत ऊंचे उड़ रहे थे कल
आज अस्तित्वहीन है, निर्बल
और वो फूलझड़ी
कल जो फूल बिखेरती हुई ,
इतरा रही थी बड़ी
आज काली सी जली जली
कचरा बन एक कोने में है पड़ी
कोई कितने ही बड़े बोल बोले ,
कोई कितना भी उड़े
कितने ही गुल खिलाये
भले आज उसकी कीमत हो लाखों की
पर सबकी नियति होनी है ,
फूटे हुए पटाखों सी
मदन मोहन बाहेती 'घोटू '
No comments:
Post a Comment