अनिल ममता मिलान -शादी के बाद
१
शादी कर जीवन हुआ ,दोनों का खुशहाल
एक दूजे का प्रेम से ,रखते थे वो ख्याल
रखते थे वो ख्याल ,खिली जीवन की बगिया
रितिका और राधिका ,महकी दो दो कालिया
गुणी और होशियार ,मगर 'मूडी 'मनभाती
मम्मी और पापा दोनों को नाच नचाती
२
दिल्ली आये ,काम में ,दोनों ही हो व्यस्त
थक जाते थे शाम तक ,हो जाते थे पस्त
हो जाते थे पस्त ,यही होता था अक्सर
ममता हॉस्पिटल में रहता अनिल टूर पर
कह घोटू कविराय इस तरह चली गृहस्थी
फिर भी खुश थे ,प्यार भरी थी इनकी मस्ती
घोटू
No comments:
Post a Comment