कैसे कह दें हम है स्वतंत्र ?
बचपन में मात पिता बंधन,
मस्ती करने पर मार पड़े
फिर स्कूल के अनुशासन में,
हम बेंचों पर भी हुए खड़े
जब बढे हुए तो पत्नी संग ,
बंध गया हमारा गठबंधन
बंध कर बाहों के बंधन में ,
करदिया समर्पित तन और मन
उनके बस एक इशारे पर ,
नाचा करते थे सुबह शाम
वो जो भी कहती,हम करते ,
इस कदर हो गए गुलाम
फिर फंसे गृहस्थी चक्कर में ,
और काम काज में हुए व्यस्त
कोल्हू के बैल बने,घूमे,
मेहनत कर कर के हुए पस्त
फिर बच्चों का लालन पालन ,
उनकी पढ़ाई और होम वर्क
बंध गए इस तरह बंधन में,
बेडा ही अपना हुआ गर्क
जब हुए वृद्ध तो है हम पर
लग गए सैंकड़ो प्रतिबन्ध
डॉक्टर बोला है डाइबिटीज ,
खाना मिठाई अब हुई बंद
बंद हुआ तला खानापीना ,
हम ह्रदय रोग से ग्रस्त हुए
उबली सब्जी और मूंग दाल ,
हमरोज रोज खा त्रस्त हुए
आँखे धुंधलाई ,सुंदरता का ,
कर सकते दीदार नहीं
चलते तो सांस फूलती है,
कुछ करने तन तैयार नहीं
तकलीफ हो गयी घुटनो में,
और तन के बिगड़े सभी तंत्र
बचपन से लेकर मरने तक,
बतलाओ हम कब है स्वतंत्र
थोड़े बंधन थे सामाजिक,
तो कुछ बंधन सांसारिक थे
कुछ बंधन बंधे भावना के,
कुछ बंधन पारिवारिक थे
हरदम ही रहा कोई बंधन ,
हम अपनी मर्जी चले नहीं
और तुम कहते ,हम हैं स्वतंत्र ,
ये बात उतरती गले नहीं
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
बचपन में मात पिता बंधन,
मस्ती करने पर मार पड़े
फिर स्कूल के अनुशासन में,
हम बेंचों पर भी हुए खड़े
जब बढे हुए तो पत्नी संग ,
बंध गया हमारा गठबंधन
बंध कर बाहों के बंधन में ,
करदिया समर्पित तन और मन
उनके बस एक इशारे पर ,
नाचा करते थे सुबह शाम
वो जो भी कहती,हम करते ,
इस कदर हो गए गुलाम
फिर फंसे गृहस्थी चक्कर में ,
और काम काज में हुए व्यस्त
कोल्हू के बैल बने,घूमे,
मेहनत कर कर के हुए पस्त
फिर बच्चों का लालन पालन ,
उनकी पढ़ाई और होम वर्क
बंध गए इस तरह बंधन में,
बेडा ही अपना हुआ गर्क
जब हुए वृद्ध तो है हम पर
लग गए सैंकड़ो प्रतिबन्ध
डॉक्टर बोला है डाइबिटीज ,
खाना मिठाई अब हुई बंद
बंद हुआ तला खानापीना ,
हम ह्रदय रोग से ग्रस्त हुए
उबली सब्जी और मूंग दाल ,
हमरोज रोज खा त्रस्त हुए
आँखे धुंधलाई ,सुंदरता का ,
कर सकते दीदार नहीं
चलते तो सांस फूलती है,
कुछ करने तन तैयार नहीं
तकलीफ हो गयी घुटनो में,
और तन के बिगड़े सभी तंत्र
बचपन से लेकर मरने तक,
बतलाओ हम कब है स्वतंत्र
थोड़े बंधन थे सामाजिक,
तो कुछ बंधन सांसारिक थे
कुछ बंधन बंधे भावना के,
कुछ बंधन पारिवारिक थे
हरदम ही रहा कोई बंधन ,
हम अपनी मर्जी चले नहीं
और तुम कहते ,हम हैं स्वतंत्र ,
ये बात उतरती गले नहीं
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
2 comments:
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (15-08-2015) को "राष्ट्रभक्ति - देशभक्ति का दिन है पन्द्रह अगस्त" (चर्चा अंक-2068) पर भी होगी।
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
स्वतन्त्रतादिवस की पूर्वसंध्या पर
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
प्रभावी अभिव्यक्ति.
Post a Comment