देहली की असमय बरसात पर
देश के तीन नेताओं के ,
सामयिक भाषण
१
राहुल गांधी का बयान
दोस्तों! गर्मी में हमने ,ऐसी ठंडक लायी है ,
गर्मियों में बारिशों का भी मज़ा ले लीजिये
'बारिश के अधिकार ' का बिल पास हम करवाएंगे ,
इसलिए इस इलेक्शन में बोट हमको दीजिये
२
अरविन्द केजरीवाल का बयान
मित्रो !ये कांग्रेस और बी जे पी तो पहले से ही मिली थी ,
अब इन्होने 'इन्द्र देवता 'को भी अपने साथ मिला लिया है
आम आदमी का गरीबी में यूं ही आटा गीला था ,
इन्होने बारिश करवा के और भी गीला करवा दिया है
ये मै नहीं कह रहा हूँ,ये देश की जनता कह रही है
इसलिए आप पार्टी को बोट देना ही सही है
३
नरेंद्र मोदी का बयान
भाइयों और बहनो !ये शहजादा घबराता है ,
जब इतने लोगों की भीड़ मेरी रैली में आती है
इसलिए उसने मौसम विभाग से मिल कर,
बिना मौसम के बरसात करवा दी है
वो चाहता है करना बर्बाद
मेरी गर्म गर्म चाय का स्वाद
इसलिए बोट देते समय ,
हमेशा बी जे पी को रखे याद
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
देश के तीन नेताओं के ,
सामयिक भाषण
१
राहुल गांधी का बयान
दोस्तों! गर्मी में हमने ,ऐसी ठंडक लायी है ,
गर्मियों में बारिशों का भी मज़ा ले लीजिये
'बारिश के अधिकार ' का बिल पास हम करवाएंगे ,
इसलिए इस इलेक्शन में बोट हमको दीजिये
२
अरविन्द केजरीवाल का बयान
मित्रो !ये कांग्रेस और बी जे पी तो पहले से ही मिली थी ,
अब इन्होने 'इन्द्र देवता 'को भी अपने साथ मिला लिया है
आम आदमी का गरीबी में यूं ही आटा गीला था ,
इन्होने बारिश करवा के और भी गीला करवा दिया है
ये मै नहीं कह रहा हूँ,ये देश की जनता कह रही है
इसलिए आप पार्टी को बोट देना ही सही है
३
नरेंद्र मोदी का बयान
भाइयों और बहनो !ये शहजादा घबराता है ,
जब इतने लोगों की भीड़ मेरी रैली में आती है
इसलिए उसने मौसम विभाग से मिल कर,
बिना मौसम के बरसात करवा दी है
वो चाहता है करना बर्बाद
मेरी गर्म गर्म चाय का स्वाद
इसलिए बोट देते समय ,
हमेशा बी जे पी को रखे याद
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
1 comment:
***आपने लिखा***मैंने पढ़ा***इसे सभी पढ़ें***इस लिये आप की ये रचना दिनांक 31/03/2014 यानी आने वाले इस सौमवार को को नयी पुरानी हलचल पर कुछ पंखतियों के साथ लिंक की जा रही है...आप भी आना औरों को भी बतलाना हलचल में सभी का स्वागत है।
एक मंच[mailing list] के बारे में---
एक मंच हिंदी भाषी तथा हिंदी से प्यार करने वाले सभी लोगों की ज़रूरतों पूरा करने के लिये हिंदी भाषा , साहित्य, चर्चा तथा काव्य आदी को समर्पित एक संयुक्त मंच है
इस मंच का आरंभ निश्चित रूप से व्यवस्थित और ईमानदारी पूर्वक किया गया है
उद्देश्य:
सभी हिंदी प्रेमियों को एकमंच पर लाना।
वेब जगत में हिंदी भाषा, हिंदी साहित्य को सशक्त करना
भारत व विश्व में हिंदी से सम्बन्धी गतिविधियों पर नज़र रखना और पाठकों को उनसे अवगत करते रहना.
हिंदी व देवनागरी के क्षेत्र में होने वाली खोज, अनुसन्धान इत्यादि के बारे मेंहिंदी प्रेमियों को अवगत करना.
हिंदी साहितिक सामग्री का आदान प्रदान करना।
अतः हम कह सकते हैं कि एकमंच बनाने का मुख्य उदेश्य हिंदी के साहित्यकारों व हिंदी से प्रेम करने वालों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहां उनकी लगभग सभी आवश्यक्ताएं पूरी हो सकें।
एकमंच हम सब हिंदी प्रेमियों का साझा मंच है। आप को केवल इस समुह कीअपनी किसी भी ईमेल द्वारा सदस्यता लेनी है। उसके बाद सभी सदस्यों के संदेश या रचनाएं आप के ईमेल इनबौक्स में प्राप्त करेंगे। आप इस मंच पर अपनी भाषा में विचारों का आदान-प्रदान कर सकेंगे।
कोई भी सदस्य इस समूह को सबस्कराइब कर सकता है। सबस्कराइब के लिये
http://groups.google.com/group/ekmanch
यहां पर जाएं। या
ekmanch+subscribe@googlegroups.com
पर मेल भेजें।
[अगर आप ने अभी तक मंच की सदस्यता नहीं ली है, मेरा आप से निवेदन है कि आप मंच का सदस्य बनकर मंच को अपना स्नेह दें।]
Post a Comment