रसीले रिश्ते
पत्नी
पत्नियाँ ,फ्रिज में रखी ,घर की मिठाई
जब भी जी चाहे ,गरम कर,जाए खायी
प्यार करती तो लगे मख्खन मलाई
सर्दियों से बचाती ,बन कर रजाई
साली
सालियाँ तो जलेबी ,गरमागरम है
स्वाद पाने,बनना पड़ता ,बेशरम है
टेडी मेडी ,रस भरी है, अटपटी है
मगर सुन्दर,शोख ,चंचल,चटपटी है
साला
पत्नी जी का भाई जो होता है साला
बड़ा तीखा ,तेज है इसमें मसाला
अनुभवी जो लोग है ,सब ये कहे है
इसे खुश रख्खो तो बीबी खुश रहे है
सास-ससुर
सास का अहसास होता बड़ा प्यारा
जिसे है दामाद ,बेटी से दुलारा
और ससुर के साथ सुर में सुर मिलाओ
पत्नी भी खुश,लुफ्त जीवन का उठाओ
मदन मोहन बाहेती'घोटू'
2 comments:
आज ०४/०६/२०१३ को आपकी यह पोस्ट ब्लॉग बुलेटिन - काला दिवस पर लिंक की गयी हैं | आपके सुझावों का स्वागत है | धन्यवाद!
बहुत बढ़िया -सुन्दर प्रस्तुति !
latest post मंत्री बनू मैं
LATEST POSTअनुभूति : विविधा ३
Post a Comment