दिल्ली गैंगरेप की घटना का बहादुर नौजवान आज जी . न्यूज पर अपने साथ हुए घटना का जिस तरह से बयान दिया है उसे देख सुनकर आत्मा जिस तरह से चित्कारी है उसे शब्दों में दर्शा पाना मुश्किल है ,उन अपराधियों से भी ज्यादा शर्मनाक रेप तो उन आँखों ने किया जो आते-जाते मदद न कर नग्नावस्था में देखकर ऑंखें फेरकर चले गए \पुलिश वालों की करतूत तो और भी अक्षम्य है यदि वे विवादों में न उलझते तो आज वो बच्ची आज दुनिया के सामने होती \ उन तीन पी .सी .आर वैन के पुलिश कर्मियों को भी सजा होनी चाहिए \उस बच्चे की जबां से दर्द भरी दास्तान सुनने के बाद शायद लोगों की आँखें जरुर भींगी होंगी \आक्रोश की ऐसी आग धधक रही है कि वो दरिन्दे अभी मिल जायें और उनकी भी खातिरदारी तड़पा-तड़पा कर की जाय \पुलिश वालों की लापरवाही पर भी केस चले ,कैसे संवेदनहीन हो गए थे ,बच्चे की सिहरा देने वाली बातों ने अन्दर तक झकझोर दिया है ऊफ ऐसा भी होता है ,ईन्सानियत को शर्मसार करने वाली दास्तान ,जब मुझे सुनना असहनीय हो रहा है तो जिसके साथ यह हादसा हुआ उस क्षण उस पर क्या बीती होगी होगी \
3 comments:
5m Virendra Sharma @Veerubhai1947
फर्क है भारत और इंडिया में .,रील लाइफ़ और रीअल लाइफ़ में http://kabirakhadabazarmein.blogspot.com/2013/01/blog-post_389.html …
Expand
7m Virendra Sharma @Veerubhai1947
ram ram bhai मुखपृष्ठ http://veerubhai1947.blogspot.in/ शुक्रवार, 4 जनवरी 2013 फर्क है भारत और इंडिया में.,रील लाइफ़ और रीअल लाइफ़ में
बहुत मार्मिक प्रस्तुति ...
बहुत ही द्रवित हूँ हृदय का आन्दोलन रुक नहीं रहा ,
Post a Comment