मंगलमय नव वर्ष हो, फैले धवल उजास ।आस पूर्ण होवें सभी, बढ़े आत्म-विश्वास ।बढ़े आत्म-विश्वास, रास सन तेरह आये ।शुभ शुभ हो हर घड़ी, जिन्दगी नित मुस्काये ।रविकर की कामना, चतुर्दिक प्रेम हर्ष हो ।सुख-शान्ति सौहार्द, मंगलमय नव वर्ष हो ।।
बेह्तरीन अभिव्यक्ति नब बर्ष (2013) की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।मंगलमय हो आपको नब बर्ष का त्यौहारजीवन में आती रहे पल पल नयी बहारईश्वर से हम कर रहे हर पल यही पुकारइश्वर की कृपा रहे भरा रहे घर द्वार.
Post a Comment
2 comments:
मंगलमय नव वर्ष हो, फैले धवल उजास ।
आस पूर्ण होवें सभी, बढ़े आत्म-विश्वास ।
बढ़े आत्म-विश्वास, रास सन तेरह आये ।
शुभ शुभ हो हर घड़ी, जिन्दगी नित मुस्काये ।
रविकर की कामना, चतुर्दिक प्रेम हर्ष हो ।
सुख-शान्ति सौहार्द, मंगलमय नव वर्ष हो ।।
बेह्तरीन अभिव्यक्ति
नब बर्ष (2013) की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
मंगलमय हो आपको नब बर्ष का त्यौहार
जीवन में आती रहे पल पल नयी बहार
ईश्वर से हम कर रहे हर पल यही पुकार
इश्वर की कृपा रहे भरा रहे घर द्वार.
Post a Comment