Tuesday, December 25, 2012
जानें देश का हित किसमें
मोदी-मोदी बस मोदी का लहर जगा है जाग गई है जनता
पंथ,जाति,धर्म का कुष्ठ रोग मिटा खुला बुद्धि विवेक का पत्ता
इन्तजार लहराये लाल किले पर हाथों मोदी के तिरंगा लत्ता
दंगा,हिंसा करवाते राजनीतिक विरोधी लगता मोदी पर धब्बा
एक जुट होगा वह दिन दूर नहीं अब जिस दिन देश का जत्था
बाकि है कसर थोड़ी यदि भ्रमित भाई भी रक्खें सिर पे हत्था
आशंकाओं से घिरा बहकावे में बागीजन अंतर की सुनें अलबत्ता
फांस निकालो दिल से हो केवल तुम 'भारतीय' लिखा लो पट्टा
दल छोड़ सुर विरोधी राग छेड़ हुआ क्या ऐसा हासिल केशु बप्पा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
आपकी इस उत्कृष्ट पोस्ट की चर्चा कल बुधवार के चर्चा मंच पर भी है | जरूर पधारें |
सूचनार्थ |
Post a Comment